General Science MCQ - 01 | सामान्य विज्ञान के महत्वपूर्ण बहुविकल्पीय प्रश्न।

विज्ञान के 10 महत्वपूर्ण बहुविकल्पीय प्रश्न जो विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए महत्वपूर्ण हैं।

1. स्थायी चुम्बक बनाये जाते हैं ?

(A) तांबे के
(B) इस्पात के
(C) नर्म लोहे के
(D) ये सभी

उत्तर: (B) इस्पात के


2.चुम्बकीय क्षेत्र का मात्रक होता है ?

(A) वेबर
(B) डोमेन
(C) गौस
(D) हेनरी

उत्तर: (C) गौस

3.शुष्क सेल में जो ऊर्जा संग्रहित रहती है वह है ?

(A) उष्मीय ऊर्जा
(B) रासायनिक ऊर्जा
(C) वैद्युत् ऊर्जा
(D) इनमें से कोई नहीं

उत्तर: रासायनिक ऊर्जा

4.पानी से भरे तालाब की गहराई किस कारण कम दिखायी देती है ?

(A) अपवर्तन
(B) परावर्तन
(C) विवर्तन
(D) इनमें से कोई नहीं

उत्तर: (A) अपवर्तन

5.साबुन के बुलबुले के चमकीले रंग निम्नलिखित में से किसके कारण होते हैं ?

(A) प्रकीर्णन
(B) विक्षेपण
(C) विवर्तन
(D) इनमें से कोई नहीं

उत्तर: (A) प्रकीर्णन

6.निम्नलिखित में से किसमे उच्चतम ऊर्जा होती है ?

(A) नीला प्रकाश
(B) लाल प्रकाश
(C) हरा प्रकाश
(D) पीला प्रकाश

उत्तर: (A) नीला प्रकाश

7.जलके वायु का बुलबुला किसकी भांति व्यवहार करता है ?

(A) उत्तल लेंस
(B) अवतल लेंस
(C) उत्तल दर्पण
(D) अवतल दर्पण

उत्तर: (B) अवतल लेंस

8.किसका दृष्टि क्षेत्र सबसे अधिक होता है ?

(A) समतल दर्पण
(B) उत्तल दर्पण
(C) अवतल दर्पण
(D) इनमे से सभी

उत्तर: (B) उत्तल दर्पण

9.स्पष्ट दृष्टि की न्यूनतम दूरी कितनी होती है ?

(A) 50 cm
(B) 25 cm
(C) 100 cm
(D) 150 cm

उत्तर: (B) 25 cm

10.मनुष्य के स्वस्थ नेत्र में प्रतिबिम्ब कहाँ पर बनता है ?

(A) रेटिना के पीछे
(B) रेटिना पर
(C) रेटिना से पहले
(D) इनमे से कोई नहीं

उत्तर: (B) रेटिना पर


Comments