Historoy MCQ - 01 | इतिहास के महत्वपूर्ण युद्ध |

इतिहास के महत्वपूर्ण युद्ध

1.किस युद्ध के परिणाम स्वरूप विजय नगर सम्राज्य का पतन हुआ ?

(A)तालिकोटा 
(B) विदर 
(C)हल्दी घाटी
(D) इनमे से कोई नही

उत्तर: (A)तालिकोटा 

2.हल्दीघाटी का युद्ध अकबर और किसके बीच हुआ था ?

(A) महाराणा प्रताप
(B) दौलत खां
(C) राणा सांगा 
(D) कोई नही

उत्तर: (A) महाराणा प्रताप

3.असीरगढ़ युद्ध किससे संबंध है ?

(A) बाबर
(B) हुमायूं 
(C) अकबर
(D) कोई नही

उत्तर: (A) बाबर

4.धरमत का युद्घ औरंगजेब और किसके मध्य हुआ था ?

(A) असकरी
(B) कामरान
(C) दारा शिकोह
(D) कोई नही 

उत्तर:(C) दारा शिकोह

5.पालखेड़ा का युद्ध कब हुआ था ?

(A) 1526
(B) 1530
(C) 1728
(D) 1726

उत्तर: (C) 1728

6.प्लासी का युद्ध कब हुआ  था ?

(A) 1864
(B) 1754
(C) 1757
(D) 1728

उत्तर: (C) 1757


7.प्लासी का युद्घ सिराजुदौला और किसके मध्य हुआ था ?

(A) अंग्रेज
(B) फ्रांसीसी
(C) पुर्तगाल
(D) डच

उत्तर: (A) अंग्रेज

8.बक्सर का युद्ध कब हुआ था ?

(A) 1764
(B) 1754
(C) 1757
(D) 1728

उत्तर: (A) 1764

9.प्रथम एंग्लो मैसूर युद्ध हैदर अली और किसके मध्य हुआ था ?

(A) अंग्रेज 
(B) फ़्रांसिसी 
(C) पुर्तगाल
(D) डच

उत्तर: (A) अंग्रेज 


10.पानीपत का तृतीय युद्ध कब हुआ था ?

(A) 1526
(B) 1556
(C) 1761
(D) 1762

उत्तर: (C) 1761

Comments